लोकप्रिय पोस्ट

बेटे ने माँ की प्रथम पुण्यतिथि पर जरूरतमंद लोगों को मास्क, सैनिटाइजर एवं खाने की अन्य चीजें बाटकर मां को श्रद्धा सुमन किया अर्पित।


सख्त राहों में आसान सफर लगता है, ये मां की दुवाओं का असर लगता है।

माँ की प्रथम पुण्यतिथि पर एक पत्रकार की अनोखी पहल देखने को मिली...साधना न्यूज़ चैनल में कार्यरत पत्रकार बिपुल कुमार ने पुण्यतिथि पर कोरो ना महामारी के दौरान जरूरतमंदों को मास्क, सैनिटाइजर, चप्पल और अन्य खाने की सामग्री वितरित किया...बता दें कि पिछले वर्ष 28 जून को पत्रकार बिपुल कुमार की माँ का निधन कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी की वजह से हो गया था...और आज उनकी पहली पुण्यतिथि के समय में कोरोना जैसी गम्भीर बीमारी लोगों को अपना शिकार बना रही है...इसी को देखते हुए पत्रकार बिपुल कुमार ने मां की पुण्यतिथि पर मास्क और सैनिटाइजर वितरण का फैसला किया...जिससे कोरोना काल में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा सके...इसी कड़ी में आज 1 बजे से नोएडा के सेक्टर 12/22 चौक स्थित नोएडा स्टेडियम के पास हज़ारों मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया...मास्क और सैनिटाइजर पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल गए...और लोग पत्रकार के इस कदम की सराहना करते नजर आए।


कोशिश यह की इस वैश्विक महामारी से किसी और बेटे के सिर से मां का साया ना उठने पाए।
विपुल कुमार ने मां के नाम पर एक ट्रस्ट बनाकर समाज सेवा करने की बात भी की है, यह मां के प्रति उनके सम्मान एवं उनकी समाज के प्रति सेवा भाव को प्रकट करता है।
इस दौरान बिपुल कुमार जी के साथ,अमित कुमार जी एवं सोनिया कुमारी सहित कई अन्य समाज सेवा में रुचि रखने वाले महानुभाव उपस्थित रहे।
Previous
Next Post »

All

लोकप्रिय पोस्ट