लोकप्रिय पोस्ट

चक्रवात यास दिखा रहा रौद्र अवतार, सारा देश कर रहा है दुआ


 


बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान यास बेहद रौद्र रूप धारण कर चुका है। ओडिशा और पश्चिम बंगाल में यास तूफान के तांडव को देखते हुए बिहार समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जोखिम वाले क्षेत्रों से 12 लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। चक्रवात यास ओडिशा के दक्षिण में बालासोर के पास पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 9 बजे से लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी है। इस दौरान तेज हवाएं चल रही हैं, समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं और रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया है




ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा आज शाम 7:00 बजे से उड़ानों के लिए चालू हो गया। पहले चक्रवात यास के कारण इसे 27 मई की सुबह 5 बजे तक बंद रखने का फैसला किया गया था।


पश्चिम बंगाल में भारतीय तटरक्षक बल ने 100 लोगों को बचाया

भारतीय तटरक्षक दल ने बंगाल के नयाचारा गांव में   फंसे हुए लगभग 100 लोगों को बचाया। बचाव अभियान अब भी जारी है।


पूर्वी मिदनापुर के जलभराव वाले इलाकों से स्थानीय लोगों को बचाया गया

भारतीय सेना ने पूर्वी मिदनापुर के तलगाचारी में जलभराव वाले इलाकों से स्थानीय लोगों को बचाया।


बालासोर के नीलागिरी क्षेत्र में बारिश का सिलसिला जारी है

ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त प्रदीप कुमार जेना ने जानकारी देते हुए बताया कि अब बालासोर के नीलागिरी क्षेत्र में बारिश का सिलसिला जारी है।  सिमिलीपाल क्षेत्र में सर्वाधिक वर्षा 304 मिमी दर्ज की गई। उम्मीद है कि कम स्तर पर बाढ़ आ सकती है लेकिन इससे नुकसान की कम संभावना है। मयूरभंज के कलेक्टर ने बुधबलंगा नदी से सटे इलाकों से लोगों को निकालना शुरू कर दिया है।


सीएम ममता ने की बैठक

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाबाना में चक्रवात 'यास' को देखते हुए जिलाधिकारियों, जिला प्रबंधन कमेटी और अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।


Previous
Next Post »

All

लोकप्रिय पोस्ट