लोकप्रिय पोस्ट

देखिये दिल्ली से पटना तक इन 3 स्टेशनों पर रुकेगी स्पेशल ट्रेन



दिल्ली से पटना के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन महज बीच में तीन स्टेशनों पर रुकेगी. जिसमें कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन है. यह ट्रेन शाम 5.15 बजे नई दिल्ली से खुलेगी और अगले दिन सुबह साढ़े 5 बजे राजेंद्रनगर(पटना) स्टेशन पहुंचेगी.
जबकि वापसी में यह ट्रेन राजेंद्रनगर स्टेशन से शाम 7 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7.40 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी.
वहीं दिल्ली और हावड़ा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन बीच में 7 स्टेशनों पर रुकेगी. नई दिल्ली से 12 मई को शाम 4.55 बजे खुलेगी और अगले दिन 13 मई को सुबह 9.55 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी. ये ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गया जंक्शन, पारसनाथ जंक्शन, धनबाद और आसनसोल स्टेशन पर रुकेगी.
वहीं वापसी में हावड़ा से नई दिल्ली के लिए ट्रेन शाम में 4.50 बजे खुलेगी और बीच में 7 स्टेशनों पर रुकती हुई अगले दिन सुबह 10 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
रेलवे ने बताया कि ये सभी 15 ट्रेनें 12 मई को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से से चलेंगी, नई दिल्ली से चलकर ये ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी पहुंचेंगी.
इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग आज शाम चार बजे से शुरू होगी, बुकिंग सिर्फ IRCTC की वेबसाइट के जरिए होगी.  केवल वैध आरक्षित टिकटधारकों को रेलवे स्टेशन में प्रवेश की अनुमति होगी. 
Previous
Next Post »

लोकप्रिय पोस्ट