लोकप्रिय पोस्ट

सिद्धार्थनगर: पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने निकाली रैली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र


 


कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स मंच के बैनर तले मंगलवार को अपनी 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी की अगुवाई में बीएसए ऑफिस कार्यालय से बाइक रैली निकाली गई। रैली मजिस्ट्रेट ऑफिस, जिला अस्पताल, सनई मुख्य बाजार होते हुए कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुई। माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सुदामा शर्मा को सौंपी गई।

रैली को संबोधित करते हुए शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पेंशन बुढ़ापे का सहारा है इसे बहाल करना चाहिए। 



21 सूत्रीय मांगों में से मुख्य रूप से कैशलेस चिकित्सा, एसीपी अंतर्जनपदीय और अंत:जनपदीय स्थानांतरण, 600 उपार्जित अवकाश, समस्त भत्तों की दर को बढ़ाना, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, विशेष शिक्षकों, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति देना, रसोईया, आंगनबाड़ी, आशा बंधुओं की मानदेय में वृद्धि, कोरोना में अपनी जान गवाने वाले मृतकों शिक्षकों को भी अनुदान देने की बात कही गई।



इस रैली में जिले भर से आए हुए कर्मचारी जोरदार प्रदर्शन किया इस रैली में शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, मंत्री योगेंद्र पाण्डेय, इंद्रसेन सिंह, सुधाकर मिश्र, गौरव पाण्डेय, मनीष द्विवेदी, प्रशान्त चौधरी, शिव प्रसाद चौधरी, परविंद चौधरी, संदीप वर्मा, विशाल ठकुराई, विजय कुमार, अनिल यादव, सूर्य प्रकाश वर्मा, आशीष कुमार, रवींद्र प्रताप सिंह, चंद्रमणि पाण्डेय, राम प्रताप शर्मा, रमेश कुमार, जितेंद्र वर्मा सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Previous
Next Post »

All

लोकप्रिय पोस्ट